Rajasthan में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से ऐन पहले एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच अनबन सतह पर आ गई है. रविवार को सचिन पायलट (Scahin Pilot) ने अपनी ही सरकार के खिलाफ 11 अप्रैल को एक दिन की भूख हड़ताल (Fast) की घोषणा की. पायलट ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पिछली वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कार्रवाई करने की अपील की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा, 'हमने एक साथ वसुंधराजी की सरकार पर आरोप लगाए थे. मैंने भी पार्टी की राज्य इकाई के तत्कालीन अध्यक्ष के रूप में कुछ आरोप लगाए. हालांकि मैं बदले की राजनीति में विश्वास नहीं करता, लेकिन विपक्ष (Opposition) के रूप में हमारी कुछ विश्वसनीयता थी और इसलिए हम सत्ता में आए.'
केंद्र जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा, हमारी सरकार सही उपयोग भी नहीं कर रही
सचिन पायलट ने कहा, 'मैंने लगभग डेढ़ साल पहले गहलोतजी को पत्र लिखा था कि यह उन आरोपों की जांच का समय है, जो हमने विपक्ष में रहते हुए भाजपा सरकार पर लगाए. कांग्रेस को आम लोगों को दिखाना चाहिए कि हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है.' पायलट ने आगे कहा, 'मैंने पहला पत्र 28 मार्च 2022 को लिखा था. कोई जवाब नहीं मिला. फिर मैंने 2 नवंबर 2022 को एक और पत्र लिखा. मैंने लिखा कि जनता ने हम पर विश्वास किया और हमें 21 सीटों से 100 सीटों पर पहुंचा दिया.' उन्होंने कहा कि राज्य में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले भ्रष्टाचार के उन आरोपों पर कुछ कार्रवाई होनी चाहिए. पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस नेतृत्व को निशाना बनाने के लिए ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है, वहीं राजस्थान सरकार अपनी एजेंसियों का सही उपयोग भी नहीं कर रही है. पायलट ने कहा, 'जनता और कांग्रेस नेताओं को यह नहीं सोचना चाहिए कि हमारी कथनी और करनी में अंतर है.'