मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरक्षनगरी में अंतरराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको के फ्रेंचाइजी प्लांट का भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्युमेबल गुड्स) का बड़े प्लांट लगने से रोजगार के साथ ही छोटी आपूर्तिकर्ता कंपनियों, पैकेजिंग और ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर का विस्तार होगा। कंपनी गोरखपुर के अलावा प्रयागराज, अमेठी और चित्रकूट में भी प्लांट लगाएगी।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरुण बेवरेजेज ने गीडा में करीब 1100 करोड़ रुपये के निवेश के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू किया है। इस निवेश के धरातल पर आने से 1500 लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रोजगार मिलेगा। गीडा की तरफ से औद्योगिक गलियारे में इसके लिए 50 एकड़ भूमि आवंटित की गई है।

कसौली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र चोपड़ा का कहना है कि कसौली दो दिन के लिए पूरी तरह पैक है। रोहतांग व कुल्लू-मनाली में अधिक पर्यटकप्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों में रोहतांग व कुल्लू-मनाली में पर्यटकों की संख्या अधिक है। इसके बाद शिमला, कुफरी, नारकंडा, कसौली व धर्मशाला पर्यटक पहुंच रहे हैं। पर्यटकों को सेब के बगीचे व देवदार के वन लुभा रहे हैं। कालका से शिमला के बीच चलने वाली रेलगाड़ियों में भी एडवांस बुकिंग चल रही है।