कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इसी बीच शुक्रवार को विपक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता सिद्धारमैया ने राजनीति से संन्यास लेने की बात कही है। उन्होंने बताया कि ये उनकी आखिरी चुनावी लड़ाई होगी, इसके बाद वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। सिद्धारमैया आगे कहा, "मैं वरुणा सीट से चुनाव लड़ रहा हूं, इसके पीछे का कारण यह है कि मेरा पैतृक गांव इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। साथ ही ये मेरा आखिरी चुनाव होगा और दिल्ली में चुनाव के बाद वह किसी भी पद को स्वीकार नहीं करेंगे।"

डीके शिवकुमार के साथ संबंधों को लेकर बोले सिद्धारमैया

इस दौरान सिद्धारमैया ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एवं कांग्रेस राज्य इकाई के प्रमुख डीके शिवकुमार के साथ अपने संबंधों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, “डीके शिवकुमार के साथ मेरे संबंध सौहार्दपूर्ण हैं। हमारे बीच कोई मतभेद नहीं हैं। बेशक, लोकतंत्र में मतभेद मौजूद हैं लेकिन यह पार्टी के हितों के लिए हानिकारक नहीं है।"

"कांग्रेस को 130 से अधिक सीटों की उम्मीद..."

विधानसभा चुनाव में जीत की संभावनाओं को लेकर भी सिद्धारमैया ने बात कही है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस इस बार 130 से ज्यादा सीटों की उम्मीद कर रही है और पार्टी अपने दम पर एक आसानी से बहुमत के साथ सत्ता में आएगी, लोगों ने सरकार बदलने का फैसला किया है।"

कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की

इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए 42 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। हालांकि, अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि कोलार सीट पर पार्टी किसे खड़ा करेगी। बता दें कि सिद्धारमैया भी खुद इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे।