दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक फर्जी जॉब प्लेसमेंट एजेंसी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने जॉब दिलाने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जो 100 से ज्यादा लोगों को ठग चुके हैं

पुलिस ने फर्जी जॉब प्लेसमेंट एजेंसी का भंडाफोड़ करते हुए बताया कि दिल्ली के सरिता विहार में एक फर्जी जॉब प्लेसमेंट एजेंसी चलाकर ठगी करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जो 100 से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।

पासपोर्ट और नकली जॉब ऑफर लेटर बरामद

पुलिस ने आरोपितों के पास से पीड़ितों के 68 पासपोर्ट, नकली जॉब ऑफर लेटर, तुर्की और इथोपिया के हवाई टिकट भी बरामद किए हैं।