पैदल हज: शिहाब 9, और 10 तारीख के रोजे रखने के कारण सफर नहीं करेंगे, अभी पहुंचे नाथद्वारा 10 किमी आगे बडाडा में रूके*

- गंगापुर रूट से भीलवाडा, अजमेर की तरफ पैदल हज पर निकले केरल के शिहाब चित्तूर शुक्रवार को नाथद्वारा से 10 किलोमीटर आगे बडाडा पहुंच गए है जहां उनका नाईट स्टे रहेगा। इसके बाद वे यहां से आगे बढते हुए राजसमंद होकर गंगापुर रूट पकडेंगे। जहां से भीलवाडा, अजमेर की तरफ बढेंगे। 

एक साल तक पैदल चलकर मक्का शरीफ (हज) के लिए जाने वाले शिहाब का 5 ऑगस्ट को 65वां दिन है। आज सुबह उन्होंने अपना सफर उदयपुर-नाथद्वारा रोड पर स्थित होटल पैलेस ऑन द वे से अपना सफर शुरू किया और नाथद्वारा पहुंचे। जहां दिन में विश्राम के लिए शाम को वे नाथद्वारा से आगे 10 किमी दूरी पर स्थित बडारडा पहुंचे जहां वे आज रात रूकेंगे और शनिवार सुबह वे राजसमंद की तरफ बढेंगे और गंगापुर हाईवे से आगे चलेंगे जो भीलवाडा होते हुए अजमेर की तरफ जाएगाशिहाब भाई मुहर्रम के 9 और 10 तारिक के रोजे रखने के कारण सफर नही केरेगे अंग्रेजी 10 तारिक तक पुर के लिए निकलेगे इंशा अल्लाह

11 तारीख को भीलवाड़ा अजमेर शरीफ जाएंगे.

विश्वसनीय सूत्र के मुताबिक

रिपोर्टर :वारिस सैयद

हिमतनगर, गुजरात.