उकलाना मंडी की भट्ठा बस्ती में शेरावाली माता के जागरण में बुधवार सुबह तीन बजे 18 वर्षीय लविश की तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। इस युवक का छोटा भाई जगजीत हुक्का भरने के लिए पास में मौजूद चौपाल में गया था, वहां एक लड़के से कंधा भिड़ने पर जगजीत को थप्पड़ मारे गए। लविश ने जगजीत को थप्पड़ मारने पर विरोध जताया तो आरोपितों ने एकत्रित होकर लविश को घेरकर उसके सीने, कमर व बाजू पर छुरी से वार किए, जिससे लविश गंभीर रूप से घायल हो गया
वहां मौजूद परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन लविश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है। पुलिस ने मृतक के भाई लखन के बयान पर पांच आरोपितों पर हत्या का केस दर्ज कर हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
छोटे भाई को मारे थप्पड़, लविश बीच-बचाव करने आया तो विवाद बढ़ा
सीने, बाजु और कमर पर किए छुरी से वार
लविश को सागर व सुमित ने पकड़ लिया और अजय ने अपने हाथ में ली हुई छुरी से लविश के सीने पर वार किए। उसके भाई के सीने, बाजु व कमर पर छुरी से गहरी चोटें मारी। उनके साथ सोनु व गौरव नाम के युवक थे जो कह रहे थे कि आज इसको जान से खत्म कर दो, यह बचना नहीं चाहिए। यह कहते हुए उन्होंने भी उसके भाई को थप्पड़ मुक्के मारे। उसने मार दिया-मार दिया का शोर किया तो वह सभी लोग उसके भाई को छोड़कर अपने हथियार सहित वहां से भाग गए। इसके बाद वह और उसका चाचा विक्रम, लविश को मोटरसाइकिल पर बैठाकर पहले सीएचसी उकलाना ले गए थे। वहां डाक्टरों ने बरवाला भेज दिया। वहां पर लविश को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।