मोरान विष्णुपुर में आगजनी में सबकुछ गंवा चुके परिवार को मदद पहुंचाने आगे आया अखिल भारतिय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की मोरानहाट शाखा । शाखा की अध्यक्ष नीता मोर, स्वास्थ्य चेयरमैन लता तोदी, सचिव सीमा अगरवाल, कोषाध्यक्ष सुधा अग्रवाल के नेतृत्व में शाखा सदस्याओं ने आज विष्णुपुर जाकर पांच गैस स्टोव पिड़ित परिवार को प्रदान किया । बताते चले कि 29 मार्च को दोपहर में चराईदेव जिले के मोरानहाट थाना अंतर्गत विष्णुपुर स्थित मुक्ति तिवारी, विजय तिवारी एवं उनके किराए के मकान में रहनेवाले लगभग सात परिवारों का घर जलकर पुरी तरह खाख हो गया था । माहमारा प्रशासन ने घटनास्थल पर उपस्थित होकर हलाकि आवश्यक सामाग्रियों की राहत तत्काल प्रदान की थी और आज महिला सम्मेलन ने अपने तौर पर उन्हें गैश स्टोव देकर मदद पहुंचाई ।
मोरान विष्णुपुर में आगजनी में सबकुछ गंवा चुके परिवार को मदद पहुंचाने आगे आया अखिल भारतिय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ।
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/photos/2023/04/nerity_47b978a61b12732cbd9c10e4dccfa670.jpg)