गुनोर विधायक शिवदयाल बाग़री ने लिखा पत्र
कटन चौराहे से स्थान्तरित की जाय शराब की दुकान
देवेंद्रनगर:- सिठोली ग्राम वासियो की मांग पर कलेक्टर पन्ना को पत्र लिख कर कटन चौराहे से शराब की दुकान कही और कि जाय क्योकि इसकी शिकायत गांव वासियो द्वारा की गई मेरी विधानसभा अंतर्गत कटन चौराहे पर शराब की दुकान आवंटित हुई है जो कि वहां पहले से स्थित विद्यालय के नियत मानकों के विपरीत काफी नजदीक है जिससे शराबियों द्वारा आए दिन उत्पात मचाकर छात्र-छात्राओं एवं ग्राम वासियों को परेशानी का सामना और आतंकित किया जा रहा है वैसे जानकारी के अनुसार इस शराब की दुकान का आवंटन सलेहा क्षेत्र के लिए हुआ है जब की दुकान सिठोली ग्राम पंचायत में खोली गई है जो कि नियम विरुद्ध है इस संबंध में ग्राम वासियों द्वारा विगत दिनों में कई आवेदन संबंधित अधिकारियों को देने के बावजूद कोई कार्रवाई ना होने पर ग्राम की महिलाओं द्वारा कल सड़कों पर उतर कर विरोध जताया गया था लाडली बहनों का यूं सड़को पर उतरना सरकार को कथनी करनी में अंतर साफ दर्शाती हुई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे ,जिसकी खबरें कई प्रतिष्ठित अखबारों में भी सुर्खियां बटोर रही हैं स्थानीय विधायक ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि तत्काल प्रभाव से दुकान स्थानांतरित कर ग्रामवासियों एवं छात्र छात्राओं को राहत प्रदान कर सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।