बर्दहा गांव में सोमवार की देर रात मृतका आकांक्षा दुबे के घर भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। कहा दुख की घड़ी में वे आकांक्षा के स्वजन के साथ हैं। दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उधर मृतका की मां ने कहा, इस मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए तभी उन्हें व उनकी बेटी को न्याय मिलेगा। पवन सिंह के आने की सूचना ग्रमीणों को शाम को लगी
रात सवा दस बजे तीन गाड़ियों से वे यहां पहुंचे। जैसे ही गाड़ी से उतरे, ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। उनके आगमन को देखते हुए पुलिस भी मुस्तैद रही। चौरी क्षेत्र के बर्दहा गांव निवासी छोटेलाल दुबे की बेटी भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव पिछले दिनों वाराणसी सारनाथ के सोमेंद्र होटल में पाया गया था। वह शूटिंग करने वाराणसी आई थीं। भोजपुरी फिल्मों में 2017 से अभिनेत्री थीं तथा कभी-कभी अपने गांव बर्दहा में आती थी।
एक और CCTV फुटेज आया सामने
अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की आत्महत्या मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें घटना के बाद होटल के कमरे का दरवाजा खोलने का दृश्य है। दरवाजा खुलते ही अंदर का नजारा देखकर सभी हैरान रह गए।
दरअसल, फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी आईं भोजपुरी अभिनेत्री की सारनाथ स्थित एक होटल में लाश मिली थी। 25 मार्च की रात आकांक्षा किसी पार्टी से देर रात वापस अपने होटल लौटी थीं। 25 मार्च को होटल के कमरे में उनका शव मिला