दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां मंगलवार तड़के से तेज गरज के साथ झमाझमा बारिश (Rain In Delhi NCR) हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आज पूरे दिन रुक रुककर बारिश होने के आसार हैं. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बरसात होने की संभावना है. (Weather Update of 4 April)
आईएमडी के मुताबिक, पूरी दिल्ली और एनसीआर, गन्नौर, महम, तोशाम, रोहतक, भिवानी (हरियाणा) बड़ौत, शिकारपुर, खुर्जा (यूपी) के आसपास के इलाकों में अगले 2 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की संभावना है. साथ ही कुछ जगहों पर मूसलाधार बरसात हो सकती है. राजस्थान के डीग समेत कुछ हिस्सों में मौसम खराब रहने के आसार हैं.