अहिंसा और मानवता का संदेश देने वाले भगवान महावीर स्वामी जी की जन्म कल्याण महोत्सव पर आज ककरहटी नगर में भव्य रैली का आयोजन किया जा रहा है
जिसमे ककरहटी नगर के समस्त निवासियों से अनुरोध किया जाता है की भगवान श्री महावीर स्वामी जी की जयंती पर डोल संपूर्ण नगर में गाजे बाजे के साथ शाम 3:30 बजे भ्रमण किया जाना है जिसमे ककरहटी नगर के सर्व समाज बड़ी संख्या में डोल यात्रा में सामिल हों और कार्यक्रम को सफल बनाए