दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नरेला इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद गोगी गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधियों की पहचान संजू और मंजीत के रूप में हुई है।
पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल सेल ने नरेला इलाके में मुठभेड़ के बाद गोगी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह दोनों हरियाणा के सोनीपत में हुई हत्या में शामिल थे।
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी उत्तरी जिले में एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) के अधिकारियों के रूप में प्रस्तुत करने वाले और जबरन पैसा वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने डिंपल पांचाल, सोनू साहनी, विनोद, मोहित, मुकेश और दीपक त्यागी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर खुद को दिल्ली पुलिस एएटीएस का अधिकारी बताने हुए मोटी रकम वसूलने का आरोप है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, "31 मार्च को एएटीएस को सूचना मिली थी कि इस गिरोह का एक सदस्य एएटीएस का पुलिसकर्मी बनकर बवाना औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न व्यक्तियों से पैसे वसूल रहा है।पुलिस ने आगे कहा कि सूचना के आधार पर टीम गठित की गई और 6 आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही आरोपितों के पास के दिल्ली पुलिस के एएसआई की वर्दी बरामद की गई थी