वीर सावरकर पर टिप्पणी के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर कड़े प्रहार किए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चाहे दस जन्म ले लें, वह कभी सावरकर जैसे नहीं बन पाएंगे। राहुल को अहंकारी बताते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह अपने अहम के कारण ओबीसी समुदाय को अपमानित करने पर माफी नहीं मांग रहे हैं। दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में ‘जीतो अहिंसा रन’ के अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सावरकर का अपमान करने पर देश राहुल गांधी को कभी माफ नहीं करेगा।

सावरकर जी ने अपना पूरा जीवन आजादी के लिए लगा दिया और राहुल गांधी ब्रिटिश लोगों की मदद से अपना पूरा समय भारतीय लोकतंत्र के खिलाफ अभियान चलाने में खर्च कर रहे हैं। राहुल गांधी अगर दस जन्म भी ले लें वह कभी सावरकर नहीं हो सकते।

उन्होंने राहुल के माफी नहीं मांगने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरु ने नाभा जेल से रिहा होने के लिए माफी मांगी थी। कुछ अरसे पहले राहुल गांधी को मोदी सरनेम के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी पर मानहानि के मामले में दोषी ठहराया गया था। इसके बाद लोकसभा से उनकी सदस्यता भी रद हो गई। इस पर विगत 25 मार्च को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा था, ‘मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है।