बिहार में रामनवमी (Ramnavmi) के दौरान शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही. सासाराम (Sasaram Violence) कस्बे में शनिवार देर शाम ताजा हिंसा भड़कने के बाद हुए बम विस्फोट (Bomb Blast) में पांच लोग घायल हो गए. धमाका शेरगंज मोहल्ले में हुआ. सभी घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया. इसके अलावा राज्य के दो अलग-अलग क्षेत्रों में दो समूहों के बीच झड़प के बाद बिहार में सांप्रदायिक तनाव (Communal Tension) फिर से बढ़ गया. नालंगा के बिहारशरीफ के पहाड़पुर क्षेत्र और सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज इलाके में सांप्रदायिक झड़पें (Communal Violence) हुईं. बताते हैं पहाड़पुर में कई राउंड गोलियां चलीं, जिसमें तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बिहार शरीफ के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. भारी तादाद में बिहार (Bihar) पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान स्थिति को संभालने में लगे हुए हैं. भड़काऊ या झूठी खबरों के प्रसार को रोकने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर भी नजर रखी जा रही है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सासाराम में एसटीएफ, आरएएफ और बिहार पुलिस का फ्लैग मार्च

बिहार पुलिस के मुताबिक रोहतास जिले के सासाराम में बम विस्फोट की घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. पुलिस ने कहा, 'विस्फोट एक झुग्गी में हुआ था और इलाके से एक स्कूटी बरामद की गई है. प्रथम दृष्टया यह एक सांप्रदायिक घटना नहीं लगती है.' पुलिस टीम स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और पैरा मिलिट्री फोर्स ने बम धमाके के बाद शनिवार को सासाराम में फ्लैग मार्च किया. सासाराम में धारा 144 को और कड़ाई से लागू कर दिया गया है. जिले में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. पुलिस ने पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया है. साथ ही शहर के स्कूल-कॉलेज 4 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं.