नई दिल्ली, आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच में गुजरात टाइटंस ने सीएसके टीम को 5 विकेट से हराया और जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। वहीं, 1 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टडियम में आईपीएल 2023 का तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच खेला जाएगा।

ता दें कि ऋषभ पंत के चोटिल होने के चलते दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर (David Warner) करते हुए नजर आएंगे, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम के मिजाज के बारे में।

दरअसल, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाला मुकाबले में बारिश मैच में खलल डाल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, शाम के वक्त बारिश होने की संभावना 20 % है। इस वक्त लखनऊ में बारिश देखने को मिल रही है। हालांकि शाम के वक्त बादल छटने की उम्मीद है। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो लखनऊ में खेले जाने वाला आईपीएल का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है।