कर्नाटक विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस जैसे दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। उधर, विभिन्न दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है। इसी बीच, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने जेडीएस से गठबंधन को लेकर अहम बयान दिया है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

अकेले दम पर बनाएंगे सरकार

डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्हें ना तो किसी का कॉल आया है और ना ही उन्होंने किसी को साथ आने को कहा है। शिवकुमार ने आगे कहा कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को वोट देने का फैसला कर लिया है। प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।

10 मई को विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होंगे। 224 विधानसभा सीटों वाले राज्य में वोटों की गिनती 13 मई को होगी। राज्य में अभी भाजपा की सरकार है।