Indore: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां रामनवमी के पावन मौक पर बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल इंदौर में एक मंदिर में स्थित बावड़ी की छत गिर गई है. छत गिरने के चलते कई लोगों के इसमें फंसे होने की खबर भी सामने आ रही है. हादसे के तुरंत बाद मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं को निकालने का काम किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक अब तक इस हादसे के चलते फंसे 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बचाव दल के साथ-साथ पुलिस की बड़ी टीम पर हादसे स्थल पर मौजूद है. वहीं स्थानीय लोग भी रेस्क्यू काम में मदद कर रहे हैं. 

बेलेश्वर महादेव के मंदिर में हुआ हादसा

इंदौर के पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में ये हादसा हुआ है. यहां स्थित एक बावड़ी (कुंआ) की छत अचानक गिर गई. रामनवमी के बड़े त्योहार के चलते यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. छत गिरने की वजह से कई लोग भी नीचे गिर गए और कुछ मलबे में ही दब गए. 

10 साल पहले डली थी छत

मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर में इस छत को करीब 10 वर्ष पूर्व डाला गया था. हालांकि 10 वर्ष के हिसाब से इसकी हालत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं थी और लोगों की भीड़ बढ़ने के चलते ये छत भरभराकर गिर पड़ी. 

कुएं में पानी के चलते रेस्क्यू में देरी

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस दल वहां तुरंत पहुंच गया. यही नहीं रेस्क्यू टीम ने तुरंत अपना काम शुरू कर दिया. हालांकि कुएं में पानी होने के चलते बचाव कार्य में देरी होने की बात भी सामने आई है. ये कुआं करीब 50 फीट गहरा बताया जा रहा है. वहीं इस कुएं में करीब 25 लोगों के दबे होने की आशंका है. 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जारी किए आदेश

हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तुरंत अधिकारियों को मौका स्थल पर पहुंचने के साथ जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अधिकारियों से हादसे की जांच करने को भी कहा गया है. इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर समेत कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.