अधिकतम पारे में बढ़ोतरी के साथ आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। शहर की हाइराइज सोसायटी, सरकारी इमारत, कंपनियों, स्कूलों, कालेजों, अस्पतालों सहित अन्य जगह का निरीक्षण कर अग्निशमन विभाग इसकी जानकारी कर रहा है कि कहां अग्निशमन उपकरण पूरे हैं और कहां नहीं है। इसी क्रम में विभाग ने जिलेभर के सभी छोटे-बड़े 164 अस्पताल का निरीक्षण किया। इसमें कुल 103 अस्पतालों में कमी पाई गई। विभाग की ओर से अस्पताल प्रबंधन को नोटिस दी गई है और अल्प समय में ही व्यवस्था को सही कराने को कहा गया है

सरकारी अस्पतालों में खराब पड़े अग्निशमन उपकरण

सेक्टर-30 स्थित दो मंजिला जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर लगे अग्निशमन उपकरण खराब पड़े हैं। ऐसे में यहां आग लगी तो आग बुझाना मुश्किल होगा। अस्पताल हौजरी से पानी का पाइप गायब है। वहीं सेक्टर-24 स्थित छह मंजिला कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) अस्पताल में अग्निशमन उपकरण खराब हैं। जबकि दोनों अस्पताल में 300 से अधिक मरीज भर्ती रहते हैं। पूर्व में दोनों अस्पतालों में आग लग चुकी है।