भारतीय रेलवे ने हरियाणा राज्य में रेलवे नेटवर्क के 100 फीसद विद्युतीकरण को पूरा करके एक महत्वपूर्ण लक्ष्य हासिल कर लिया है। राज्य में मौजूदा ब्रॉड गेज नेटवर्क 1701 किलोमीटर लंबा है इसके 100 फीसद विद्युतीकरण से न सिर्फ रेल कनेक्टिविटी बेहतर होगी बल्कि रेलवे की परिचालन लागत में 2.5 गुना कमी होगी। इसके अलावा रेलगाड़ियों की गति बढ़ेगी। भारी ढुलाई क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी। परिवहन व्यवस्था पर्यावरण अनुकूल होगी। इस उपलब्धि के साथ ही हरियाणा में रेल कनेक्टिविटी पहले से और बेहतर होगी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
इससे रेलवे को डीजल लोको के परिचालन और रखरखाव लागत में कमी के कारण बचते होगी। आयातित कच्चे तेल पर निर्भरता कम होगी। देश में विदेशी मुद्रा की बचत के साथ परिवहन का ऊर्जा कुशल और पर्यावरण अनुकूल साधन विकसित होगा। प्रधानमंत्री ने 2030 तक जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य तय किया है
हरियाणा राज्य का क्षेत्र उत्तर, उत्तर मध्य और उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्र में आता है। इसके कुछ प्रमुख रेलवे स्टेशन अंबाला, पानीपत, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, हिसार जंक्शन, रेवाड़ी जंक्शन, रोहतक जंक्शन और भिवानी हैं।
हरियाणा राज्य से गुजरने वाली कुछ प्रतिष्ठित ट्रेनें कालका शताब्दी एक्सप्रेस, हिमालयन क्वीन, कालका मेल, पश्चिम एक्सप्रेस, गोल्डन टेम्पल मेल और कलिंग उत्कल एक्सप्रेस हैं। ये ट्रेनें राज्य के विभिन्न हिस्सों और देश के अन्य प्रमुख शहरों के लिए सुविधाजनक कनेक्टिविटी प्रदान करती हैं