गुनौर में विश्वकर्मा समाज की एकजुटता का संदेश, लालदास विश्वकर्मा सर्वसम्मति से बने ब्लॉक अध्यक्ष

समाज के विकास और संगठनात्मक मजबूती को लेकर लिया गया संकल्प

ब्यूरो पन्ना। विश्वकर्मा विकास परिषद गुनौर की एक महत्वपूर्ण बैठक 31 जुलाई 2025 को सायं 6 बजे परिषद के सक्रिय सदस्य लालदास विश्वकर्मा के निज निवास पर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ एवं युवा पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य समाज की भावी दिशा तय करना, संगठन को मजबूती देना तथा आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श करना था।बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से लालदास विश्वकर्मा को चुना गया। उनके नाम का प्रस्ताव रजनीश विश्वकर्मा ने रखा, जिसका समर्थन बृजेंद्र विश्वकर्मा सहित उपस्थित सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर किया। उनका निर्वाचन पूरी तरह निर्विवाद रहा और समाज के सभी वर्गों ने इस निर्णय का खुले मन से स्वागत किया।बैठक में गुनौर ब्लॉक में समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि चयन तथा भवन निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ करने पर सहमति बनी। प्रस्तावित भवन को समाज के सांस्कृतिक, सामाजिक व शैक्षिक कार्यक्रमों के लिए केंद्र बिंदु बनाने का निर्णय लिया गया।इसके साथ ही समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की मदद, शिक्षा और स्वरोजगार को बढ़ावा, तथा युवाओं को समाज सेवा से जोड़ने के लिए कार्ययोजना पर विचार किया गया। सभी सदस्यों ने समाज को संगठित, जागरूक और स्वावलंबी बनाने का संकल्प दोहराया।बैठक में प्रमुख रूप से बृजेंद्र विश्वकर्मा, नारायण दत्त विश्वकर्मा, रविंद्र विश्वकर्मा, राम बहोरी विश्वकर्मा, बल्लू विश्वकर्मा, द्वारका विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, रजनीश विश्वकर्मा जितेंद्र विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा दुर्गेश विश्वकर्मा सुनील विश्वकर्मा, सुमित विश्वकर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा समेत समाज के दर्जनों जागरूक सदस्य उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की समाप्ति पर नवचयनित अध्यक्ष लालदास विश्वकर्मा ने समाज के विश्वास और समर्थन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तन-मन-धन से समर्पित रहेंगे। उन्होंने सभी सदस्यों से सहयोग बनाए रखने की अपील की।यह बैठक समाज के अंदर संगठनात्मक एकजुटता, नेतृत्व क्षमता और विकासशील सोच का उदाहरण बनकर सामने आई, जिससे आने वाले समय में समाज को नई दिशा मिलने की पूरी संभावना है।