ओकरी थाना क्षेत्र में बाइक सवार छात्र सुधीर कुमार को खदेड़ कर पुलिसकर्मी पर गोली मारने का आरोप है। फॉरेंसिक टीम घटना के दूसरे दिन बुधवार को भी जांच के लिए जहानाबाद नहीं पहुंची। घटनास्थल से खोखा भी बरामद नहीं हुआ
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
पुलिस का कहना है कि गोली से जख्मी युवक सुधीर कुमार घटनास्थल से करीब तीन किमी दूर जाकर गिरा। घटनास्थल से सुधीर को ग्रामीणों ने उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया। इस कारण घटनास्थल पर अब कोई साक्ष्य नहीं बचे हैं, जिसे फॉरेंसिंक टीम इकट्ठा करे
सुधीर का बयान लेने के लिए हिलसा गई पुलिस टीम
एसपी दीपक रंजन के निर्देश पर पुलिस गोली से जख्मी छात्र सुधीर कुमार का बयान लेने के लिए हिलसा गई, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं होने की वजह से पुलिस बैरंग लौट आई।
पुलिस टीम ने सुधीर के पिता से गोलीकांड को लेकर ओकरी ओपी में आवेदन देने को कहा है। आवेदन मिलने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बुधवार की देर शाम तक पुलिस को घायल की पिता की ओर से आवेदन नहीं मिला था
छात्र को गोली मारकर आराम फराम रही थी पुलिस
वाहन चेकिंग के दौरान नहीं रुकने पर छात्र सुधीर कुमार को गोली मारने के बाद पुलिस टीम ओकरी थाने आकर आराम फरमा रही थी। पुलिस इस बात से अनजान थी कि युवक को गोली जा लगी है। इसलिए बिना खोखा समेटे पुलिस कुछ देर बाद थाने लौट आई। दो-तीन घंटे के बाद मामला उजागर हुआ तो पुलिसकर्मियों के हांथ-पांव फूल गए