राजस्थान के पूर्व मंत्री और पायलट के करीबी नेता हेमाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर विवादित टिप्पणी की है। मीडिया ने जब उनसे पूछा- कांग्रेस सरकार में बने 17 नए जिलों और तीन संभाग के गठन को लेकर भजनलाल सरकार ने रिव्यू के आदेश दिए हैं तो उन्होंने कहा कि कुछ नहीं होगा भजनलाल से, राजस्थान में नए जिले जो बनने थे, वो बन गए। अब भजनलाल कैंसिल नहीं कर सकते। कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी ने यह बयान गुरूवार को जैसलमेर यात्रा के दौरान दिया था। नव निर्वाचित बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के सम्मान कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जिलों और संभागों के बीजेपी द्वारा रिव्यू करवाने के सवाल पर कहा कि ये सपना देख रहे हैं। सभी नए जिले निरस्त नहीं हो सकते। नए जिले बन गए इनका काम शुरू हो गया। अब भजनलाल का भी बाप इनको बदल नहीं सकता है। पूर्ववर्ती गहलोत ने राजस्थान में 17 नए जिलों और 3 नए संभागों के गठन किया गया। जिसके बाद अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के नेतृत्व में रिव्यू को लेकर सब कमेटी का गठन किया है। इस उप-समिति में मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड, मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, मंत्री हेमन्त मीणा और मंत्री सुरेश सिंह रावत को सदस्य बनाया है।