भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की खुदकुशी मामले में भोजपुरी गायब समर सिंह व संजय सिंह की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस की टीमें मुंबई, पटना आजमगढ़ समेत कई ठिकानों पर दबिश दी। हालांकि दोनों आरोपितों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है

हालांकि अभिनेत्री के मोबाइल का काल डेटा रिकार्ड पुलिस को मिल गया है। इसमें खुदकुशी वाले दिन समर सिंह से बातचीत के साक्ष्य मिले हैं। घटना के पहले भी समर के नंबर पर बातचीत हुई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार आजमगढ़ निवासी समर सिंह का फोन बंद होने से पहले अंतिम लोकेशन मुंबई व पटना में मिली है।

समर अपने स्वजन व करीबियों से भी संपर्क नहीं कर रहा है। इस कारण उसके परिवार वाले भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं। वैसे भी समर का अपने घर आना जाना कम ही होता था। एक टीम गोरखपुर भी भेजी गई है। पता चला है कि आकांक्षा की मौत के पहले उसकी मौजूदगी गोरखपुर में भी रही

थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि पुलिस की दो टीम बिहार के पटना व मुंबई गई है। बता दें कि भोजपुरी अभिनेत्री ने गत शनिवार की देर रात पार्टी से लौटकर सोमेंद्र होटल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस मामले में अभिनेत्री की मां ने समर व संजय पर खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने आकांक्षा के भदोही के बदरहां गांव जाकर स्वजन को सांत्वना दी