एक युवक को अवैध हथियार के साथ अपने मोबाइल के स्टेटस पर फोटो लगाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने बुधवार की रात युवक को काबू कर लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपित गांव खेड़ा मुरार का रहने वाला सोनू है। पुलिस ने आरोपित से एक देसी पिस्तौल बरामद की है। बावल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है
पुलिस के अनुसार बुधवार की रात को बावल थाना पुलिस की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि गांव खेड़ा मुरार के रहने वाले एक युवक ने अपने मोबाइल के स्टेटस पर फोटो लगाया हुआ है, जिसमें उसके हाथ में पिस्तौल भी है। पुलिस ने युवक के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस को पता लगा कि युवक अपने गांव के बस स्टाप पर मौजूद है। सूचना के बाद पुलिस की टीम भी खेड़ा मुरार पहुंच गई
देसी पिस्तौल हुई बरामद
पुलिस बस स्टाप पर पहुंची तो एक युवक खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम ने युवक को काबू कर लिया। आरोपित ने अपना नाम गांव खेड़ा मुरार का रहने वाला सोनू बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपित युवक से एक देसी पिस्तौल बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस युवक से अवैध हथियार के बारे में पूछताछ कर रही है