भारतीय बाजार में कई वाहन निर्माताओं की ओर से अपनी कारों को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। कंपनियां समय समय पर अपनी कारों की कीमत को अपडेट करती हैं। अब Kia और Tata की ओर से भी जानकारी दी गई है कि उनकी कारों की कीमत में बढ़ोतरी (Car price hike January 2025) होगी। कितनी बढ़ोतरी होगी और इसे कब से लागू किया जाएगा। आइए जानते हैं।
दो और कंपनियां बढ़ाएंगी कीमत
Kia करेगी कितनी बढ़ोतरी
किआ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से नए साल से कीमतों में बढ़ोतरी (Kia cars price hike) कर दी जाएगी। यह बढ़ोतरी एक जनवरी 2025 से कर दी जाएगी। किआ ने जानकारी दी है कि वह अपनी सभी कारों की कीमतों में दो फीसदी तक की बढ़ोतरी कर देगी।
Tata की ओर से कितनी महंगी होंगी कारें और एसयूवी
टाटा मोटर्स भी अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी (Tata cars price increase) की तैयारी कर चुकी है। कंपनी की ओर से पूरे पोर्टफोलियो की कीमतों को भी एक जनवरी 2025 से बढ़ा (January 2025 car prices hike) दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कंपनी नए साल से अपनी कारों की कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी कर देगी। यह बढ़ोतरी टाटा मोटर्स की सभी कारों और एसयूवी पर होगी जिसमें ICE और EV कारें और एसयूवी शामिल होंगी।