Delhi-NCR : दिल्ली-एनसीआर में भयकंर बारिश देखी गई. बुधवार शाम होने के साथ ही आंधी-तूफान के साथ दिल्ली-एनसीआर में बारिश पड़ने लगी. हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा. भारी बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. फिलहाल हम दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में पड़ी बारिश के वीडियो आपके साथ साझा कर रहे हैं. जिसमें लोग अपने आसपास के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
मौसम एजेंसी स्काईमेट ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है. और लिखा है कि नोएडा के साथ दिल्ली-एनसीआर के लगभग सभी हिस्सों में धूल भरी आंधी और तूफान के बाद बारिश शुरू हो चुकी है.