विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-4 नूरी मस्जिद रोड पर तीन मंजिला मकान में शार्ट सर्किट होने से आग लग जाए। जिससे मकान में रह रहे स्टूडेंट में हड़कंप मच गया। हालांकि अग्निशमन विभाग की दमकल आने से पहले आस डॉ के लोगो ने कडज मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और छात्रो को सुरक्षित बाहर निकाला। आग की सूचना पर विज्ञान नगर पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुचा।
विज्ञान नगर पुलिस के अनुसार जिस मकान में आग लगी वहां पीजी संचालित था। गरकाउंड फ्लोर पर निजी दुकान अञ्चालित है। हरीश की कारण शार्ट सर्किट लजने से घरेलू सामान, फर्नीचर बिस्तर, स्टूडेंट्स की किताबें बिस्तर आदि जल गए। समय पर सुचना लजने से आप पड़ोस के लोगो की मदद से तुरंत काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नही होने से बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिज मामले की जांच कर रही है।