गाँजा रखें 01 आरोपी को अमानगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
*आरोपी के कब्जे से कुल 850 ग्राम मादक पदार्थ (गाँजा) कीमती करीब 8500 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल वाहन कीमती करीब 25 हजार रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 33850 रूपये का जप्त*
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नशा मुक्ति के संबध मे चलाये जा रहे अभियान को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थों की विक्रय, भंडारण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं जिले के समस्त अनु. अधि. पुलिस के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थानो में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमो का गठन किया गया था । इसी तारतम्य में थाना अमानगंज में थाना स्तर पर थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थाना प्रभारी अमानगंज द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके फलस्वरूप दिनांक 28/03/2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बिना नंबर की बजाज कंपनी की बाक्सर मोटर साइकिल का चालक शाहनगर पवई होते हुते पन्ना की ओर अवैध मादक पदार्थ (गाँजा ) लेकर आ रहा है । थाना प्रभारी अमानगंज द्वारा तत्काल मुखबिर सूचना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेशानुसार गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार पहुँचकर टाई मोड से आगे पवई रोड तरफ से बिना नंबर की बजाज कंपनी की बाक्सर मोटर साइकिल के चालक को पवई तरफ से आता देखा गया तो पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साइकिल चालक को रोककर उसका नाम पता पूँछा जाकर चालक के बैग की तलाशी ली गई जो बैग से मादक पदार्थ (गांजा) 850 ग्राम कीमती करीब 8500 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त बजाज कंपनी की बाक्सर मोटर साइकिल कीमती 25000 रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 33500 का जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर, उप निरी0 अनफासुल हसन, सउनि भगवतदयाल, सुशील तिर्की, प्र.आर. लक्ष्मीनारायण, गणेश, आर. महेंद्र, रंजीत, जीतेन्द्र, आनंद, हेमन्त, वरदानी का विशेष योगदान रहा है ।