मक्का और मदीना (Mecca And Medina) के पवित्र शहरों में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस एक पुल से टकरा कर पलट गई. इस टक्कर के बाद बस में आग लगने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना रमजान (Ramzan) के पहले सप्ताह में हुई है, जो आमतौर पर उमराह (Umrah) करने जाने वालों के लिहाज से व्यस्त समय होता है. हाल-फिलहाल हताहतों की राष्ट्रीयता पता नहीं चल सकी है. हालांकि राज्य के स्वामित्व वाले मीडिया चैनल अल-एखबरिया ने के मुताबिक हताहत अलग-अलग देशों से थे. गौरतलब है कि रमजान के पवित्र महीने में दुनिया भर से लाखों मुसलमान हज (Hajj) करने आते हैं. यह हादसा मक्का और मदीना की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दौरान पेश आती लगातार चुनौतियों पर प्रकाश डालती है.

ब्रैक में खामी से हुई दुर्घटना

राज्य के स्वामित्व वाले अल-एखबारिया समाचार चैनल ने बताया, 'प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 20 तक पहुंच गई और घायलों की संख्या लगभग 29 थी. हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट में बिना कोई विवरण दिए बताया गया कि कुछ तकनीकी समस्या दुर्घटना का कारण बनी.' हालांकि एक निजी स्वामित्व वाले समाचार पत्र ओकाज़ ने कहा कि ब्रेक की समस्या से यह दुर्घटना हुई. अल-एखबरिया द्वारा प्रसारित फुटेज में बस के जले ढांचे को देखा जा सकता है. हज के दौरान मक्का और मदीना की ओर जाने वाली सड़कें बेहद अव्यवस्थित हो जाती हैं. ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है, जिससे इस्लाम के दो सबसे पवित्र शहरों की धार्मिक यात्रा बहुत खतरनाक हो जाती है.