खाली स्थान समर्थक अमृतपाल सिंह का शार्क शूटर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित की पहचान वरिंदर सिंह जोहल के रूप में बताई। यह गिरफ्तारी अजनाला कांड को लेकर हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वरिंदर सिंह के खिलाफ एनएसए लगाकर उसे आसाम की डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया गया है

वरिंदर जोहल सेना से रिटायर्ड कॉन्स्टेबल हैl यह 19 सिख रेजीमेंट में ड्यूटी कर चुका है इसका आर्म लाइसेंस जम्मू कश्मीर से बना हुआ था जिसे जम्मू प्रशासन ने रद्द कर दिया थाl अजनाला हिंसा में वरिंदर जोहल वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के साथ दो नाली लेकर कई जगह पर दिख था। यही नहीं थाने के भीतर जब अमृतपाल पुलिस अधिकारियों को धमका रहा था तो वरिंदर जोहल उसके पीछे रुक कर सभी पुलिस अफसरों पर नजर रख रहा था

अमृतपाल के करीबियों को भी भेजा गया है डिब्रूगढ़

बता दें कुछ दिन पहले असम के डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार में बंद कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह के चाचा समेत उसके सात साथियों को चौबीसों घंटे सीसीटीवी की निगरानी में अलग-अलग सेल में रखा गया है। अधिकारी ने कहा कि पूरे जेल परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और वारिस पंजाब दे संगठन (डब्ल्यूपीडी) के सात सदस्यों के स्वास्थ्य की भी नियमित जांच की जा रही है