पन्ना जिले में फिर सुरु हुई बे मौषम बारिश और ओलावृष्टि,किसानों की फसलें हुई जमीदोज
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
पन्ना-जिले में 18 मार्च से लगातार मौषम की बेरुखी बरकरार है।अभी बीच मे दो दिन जरूर मौषम साफ रहा है।लेकिन एक बार फिर मौषम ने करवट ली है।और पन्ना जिले में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश और ओलावृष्टि हुई है।जिससे किसानों के खेतों में खड़ी और खलिहानों में रखी फसलें चौपट हो गई है।अन्नदाताओं पर बरस रही आसमानी आफत से अब उनपर आर्थिक संकट मंडराने लगा है।वहीं तेज हवाओं की वजह आम के फल भी जमीदोज हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार पन्ना जिले में 26 मार्च रविवार के दिन सुबह से मौषम साफ रहा है।लेकिन दोपहर होते ही अचानक मौषम का मिजाज बदला और आसमान में घने बादल छाने लगे।देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होने लगी।अमानगंज तहसील के लगभग 15 गांवों में जमकर ओलावृष्टि हुई है।कमताना,जिजगाव,झगरा पिपरिया मढिया राव इटौरा ,धरमपुरा,देवरी, रमनपूरा,मढ़ियाकला,सनोरा,इटोरी, मझगवां, मुकेहा बम्बोरी सिरिसी पटना सुनवानी इटोरी मझगवां सरकार बिल्हा कुलुवा पगरा जिजगाव उडला टाईं सहित कई गांवों में बेर से बड़े आकार के ओले गिरे।कुछ गांवों में तो ओलों का आकार आँवला के बराबर रहा है।सबसे ज्यादा नुकसान अमानगंज तहसील के किसानो को हुआ है।जहां पर अधिकतर किसानों की फसलें खेतो में कटाई के लिए पककर तैयार खड़ी थी।तो कुछ किसानों की फसलें कटकर गहाई के लिए खलिहानों में रखी थी।जो अब भींग गई है।औऱ ओलावृष्टि में नष्ट हो गई है।