बेंगलुरू, कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच हलचल शुरू हो चुकी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बता दें कि कांग्रेस ने सिद्धारमैया को मैसूरु जिले के वरुणा से चुनावी मैदान में उतारा है। सिद्धारमैया ने बताया कि अगर पार्टी सहमत हो, तो वह वरुणा के साथ ही कोलार से भी चुनाव लड़ना चाहते हैं।

उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। जिसके मुताबिक, सिद्धारमैया को वरुणा से उम्मीदवार बनाया गया है। इसे सिद्धारमैया की गृह वापसी के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल, वर्तमान में उनके बेटे यतींद्र सिद्धारमैया इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

इससे पहले सिद्धारमैया साल 2008 और 2013 में वरुणा से दो बार निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे थे। साथ ही 2013 में इसी सीट से जीतने के बाद मुख्यमंत्री बने थे।

सिद्धारमैया ने कहा कि आलाकमान ने मुझे वरुणा से चुनाव लड़ने के लिए कहा। इसी बीच मैंने आलाकमान से दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की बात कही है। कोलार और वरुणा से, लेकिन मैंने आलाकमान पर निर्णय छोड़ दिया है।

उन्होंने आगे बताया कि उनके बेटे यतींद्र किसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि, पार्टी ने अभी तक कोलार सीट से किसी को भी उम्मीदवार नहीं बनाया है।

2023 के बाद चुनाव नहीं लड़ेंगे सिद्धारमैया

उल्लेखनीय है कि सिद्धारमैया ने जनवरी में घोषणा की थी कि वह कोलार से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा था कि यह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी पर निर्भर करेगा।

उन्होंने घोषणा की थी कि 2023 का विधानसभा चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि वो मैसूरू में अपने पूर्व निर्वाचन क्षेत्र चामुंडेश्वरी से चुनाव नहीं लड़ेंगे।