अपराधियों के हौसले बुलंद बच्चियों के हाथ से मोबाइल छीन कर भागे नकाबपोश
बीते कुछ दिनों से देवेंद्र नगर थाना लगातार सुर्खियों में बना हुआ है ,कही एक साथ कई पुलिस कर्मियों की लाइन हाजिरी को लेकर तो कहीं ढुलमुल कार्यशैली को लेकर।
आज पुलिस व्यवस्था की पोल खोलती खबर सामने आई है ,दिन दहाड़े सतना रोड स्थित कन्या शाला के सामने से कुछ नकाब पोश बदमाशों द्वारा राह चलती छात्राओं के हाथ से मोबाइल छीन कर भागने की सूचना जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई है यह घटना भी उस समय हुई जब पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद होने की सबसे ज्यादा दरकार थी क्युकी इन दिनों जैन धर्मावलंबियों का 6 दिवसीय विशाल गजरथ महोत्सव अपने चरम पर है जिसमे कई जिलों के जैन धर्मावलंबी भी लगातार आ रहे है जिससे नगर में आमजन को भीड़ और चहल पहल अन्य दिनों की तुलना में काफी ज्यादा है।
सूत्रों की माने तो इन दिनों नगर की पुलिस व्यवस्था अपने सबसे निचले पायदान पर है क्युकी कई पुलिस कर्मियों के एक साथ जाने के बाद कई तरह के कार्य वितरण को लेकर थाने के अंदर अंतरद्वंद के किस्से बाजार में आम हो चुके है।
वाहन चेकिंग के नाम पर लगातार सक्रियता दिखाने वाली पुलिस आखिर कहां थी जब ये घटना बीच चौराहे पर घटित हो रही थी,
तरह तरह के सवालों के बीच आमजन में एक अजीब सा डर का माहोल बनते देखा जा रहा है। जिले के उच्च अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए