नई दिल्ली, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शनिवार को 'लैंड फार जॉब' स्कैम मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश हुए। लंच ब्रेक के लिए वे सीबीआई दफ्तर से निकलकर सीधे अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने गए, जो दक्षिण दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं। सीबीआई मुख्यालय में नौकरी के लिए जमीन मामले में फिर उनसे पूछताछ होगी। वहीं, उनकी बहन और राजद सांसद मीसा भारती ई़़डी के सामने पेश हुईं।
''हमने हमेशा एजेंसियों का सहयोग किया''
तेजस्वी यादव ने कहा- हमने हमेशा जांच एजेंसियों का सहयोग किया है, लेकिन जो देश में माहौल है, वह आप देख रही रहे हैं। झुकना आसान हो गया है, जबकि लड़ना बहुत मुश्किल है, लेकिन हमने इसके खिलाफ लड़ने का फैसला किया है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। बता दें, तेजस्वी सीबीआई दफ्तर पहुंच गए हैं, जहां उनसे लैंड फार जॉब स्कैम मामले में पूछताछ की जाएगी।'
रेलवे के नियमों का किया गया उल्लंघन
सीबीआई ने कथित भूमि-नौकरी घोटाले के संबंध में दायर अपनी पहली चार्जशीट में कहा है कि भर्ती के लिए भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए मध्य रेलवे में उम्मीदवारों की अनियमित नियुक्तियां की गईं।
रियायती दरों पर लालू परिवार को बेची गई जमीन
सीबीआई ने कहा कि उम्मीदवारों ने सीधे या अपने निकट संबंधियों/परिवार के सदस्यों के माध्यम से नौकरी के बदले लालू प्रसाद यादव (तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री) के परिवार के सदस्यों को प्रचलित बाजार दरों के 1/4 से 1/5 तक अत्यधिक रियायती दरों पर जमीन बेची।
सीबीआई ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने रेलवे में नियुक्ति दिलाने के एवज में उम्मीदवारों और उनके परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाली जमीनें अपनी पत्नी राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर हस्तांतरित करा लीं, जो प्रचलित सर्किल दरों के साथ-साथ प्रचलित बाजार दरों से भी काफी कम थीं।