महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में नंबर 1 स्थान हासिल कर सीधा फाइनल में जगह बनाई। जहां टीम ने 8 मैचों में 6 में जीत दर्ज की

हालांकि, शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहेगी। छोटी बाउंड्री होने की वजह से टॉप ऑर्डर के लिए दनादन चौके-छक्के निकालना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। इसके साथ ही टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी का फैसला लेना चाहेगी, क्योंकि इस पिच पर गेंदबाजों और स्पिनर्स का बोलबाला ज्यादा रहा है। तो वहीं, मुंबई ने भी ग्रुप स्टेज में 8 में से 6 मैच जीते, लेकिन नेट रनरेट के चलते दिल्ली टीम आगे रही। मुंबई ने एलिमिनेटर में यूपी वारियर्स को 72 रनों से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में कड़ी भिड़त देखने को मिलने वाली है। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए मुंबई के ब्रेबोर्न की पिच और मौसम के मिजाज के बारे में।

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खिताबी मुकाबले में ब्रेबोर्न स्टेडियम का मौसम साफ देखने को मिलेगा। सूरज खिला हुआ रहेगा और तापमान 24 डिग्री से लेकर 29 डिग्री के बीच में रहेगा। यानी कि फाइनल मैच में बारिश किसी भी तरह की बाधा नहीं डालेगी।