कोरोना के नए वैरिएंट एक्सबीबी 1.16 को लेकर राज्य सरकार अलर्ट है। कुछ राज्यों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। इसे लेकर भी राज्य सरकार अलर्ट मोड में है। राज्य में भी हाल के दिनों कोरोना के कुछ एक्टिव केस मिले हैं। इससे पहले यहां एक भी एक्टिव केस नहीं था। लगभग तीन माह बाद एक्टिव केस की संख्या यहां दो डिजिट में पहुंच चुकी है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिले के सिविल सर्जनों को उन मरीजों की जांच के निर्देश दिए हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण हैं। कोरोना जांच की गति बढ़ाने को भी कहा गया हैअब तक के टीकाकरण की बात करें, तो झारखंड में सौ प्रतिशत वयस्कों को पहली व 77 प्रतिशत को दोनों डोज का टीका लग चुका है। अभी तक 12 प्रतिशत बुजुर्गों को ही बूस्टर डोज लग सका है। 12-14 वर्ष के बच्चों में 67 प्रतिशत को पहली तथा 39 प्रतिशत को दोनों डोज तथा 15-17 प्रतिशत किशोरों में 67 प्रतिशत को पहली तथा 47 प्रतिशत को दोनों डोज का टीका लग चुका है। राज्य में कोविड टीकाकरण को लेकर फिलहाल कोई अभियान नहीं चल रहा है। कुछ केंद्रों पर ही नियमित रूप से टीकाकरण हो रहा है

राज्‍य में कोरोना के 22 एक्टिव केस दर्ज

राज्य सरकार द्वारा जारी अपडेट रिपोर्ट के अनुसार में राज्य में वर्तमान में कोरोना के 22 एक्टिव केस हैं। ये सभी केस रांची, देवघर, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार तथा रामगढ़ से दर्ज हुए हैं। इधर, राज्य में कोविड टीकाकरण सीमित केंद्रों पर हो रहा है। वर्तमान में स्टाक में कोवैक्सीन के चार हजार डोज उपलब्ध हैं। कोविशील्ड वैक्सीन नहीं है। कोर्वेबैक्स भी सीमित मात्रा में है। 50 हजार डोज की मांग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से की गई है।