मजबूत हाजिर मांग के कारण व्यापारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोना 533 रुपये की तेजी के साथ 59,289 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 7,517 लॉट के कारोबार में 533 रुपये या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 59,289 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

सोने और चांदी के रेट में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 303 रुपये की तेजी के साथ 69,612 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलीवरी के लिए चांदी के अनुबंध का भाव 303 रुपये या 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,612 रुपये प्रति किग्रा हो गया, जिसमें 13,395 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

आज क्या है भाव

मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 450 रुपये की तेजी के साथ 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबार में सोना 58,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 815 रुपये की तेजी के साथ 69,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।