सरायढेला जेपी अस्पताल के पीछे लोहारडीह के आसपास प्लाटिंग एरिया में रविवार की रात प्राइवेट सुरक्षा गार्ड लखीराम हासदा की हत्या मामले में पुलिस को अब तक अपराधियों का सुराग नहीं मिल पाया है। मंगलवार को भी सरायढेला थाना की पुलिस ने घटनास्थल के आसपास कई लोगों से हत्या के संबंध में पूछताछ की, लेकिन कहीं से कोई ठोस जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है।

मृतक के बेटे ने जताया हत्‍या का शक

मृतक 52 वर्षीय लखीराम हासदा नयाडीह प्रधानखंता बलियापुर का रहने वाला था। पिछले छह माह से लोहारडीह स्थित एक प्लाटिंग एरिया में सुरक्षागार्ड की ड्यूटी कर रहा था। सोमवार को दिन में साढ़े नौ बजे के करीब उसी एरिया में उसका शव पाया गया। शव वहीं एक निर्माणधीन मकान के पास जमीन पर पड़ा था। सिर फटे हुए तथा कान व मुंह से खून बह रहा था। मृतक के पुत्र 24 वर्षीय सिकंदर हासदा ने पिता की हत्या की आशंका जताते हुए सरायढेला पुलिस को बयान दिया है। आसपास कहीं सीसीटीवी कैमरा तक नहीं लगा हुआ है। रात में वहां लोगों का आना-जाना भी कम होता था। सुनसान जगह होने के कारण घटना का कोई चश्मदीद गवाह भी पुलिस को नहीं मिल पाया है। हालांकि, पुलिस सुराग तलाशने की कोशिश में हाथ पांव मार रही है।