जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी  राजेन्‍द्र मीणा आई.पी.एस. के आदेश की पालना में अति. पुलिस अधीक्षक बून्दी श्रीमति उमा शर्मा के निर्देशन में वृताधिकारी वृत हिण्डोली श्री अजीत मेघवंशी आरपीएस के सुपरविजन में श्री तेजपाल सैनी पुनि. थानाधिकारी थाना दबलाना के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा थाना दबलाना के मुक.न. 19/2024 धारा 420,465,467,468,471,472,120 बी आईपीसी मे वांछित मुल्जिमान सय्यद व मयुर खान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। दिनांक 19.01.2024 को ग्राम पंचायत अणदगंज के सरपंच श्री मुकेश कुमावत द्घारा उपस्‍थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आश्‍य कि पेश की कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी कार्यालय सीएमचओं बून्‍दी ने अवगत करवाया कि सयद पुत्र अशरफ जाति देशवाली निवासी अलोद द्घारा अपनी ए- वन चिकन व मिट शोप की खाद्य सुरक्षा लाईसेंस के लिए आवेदन किया है जिसमे आपके कार्यालय से किसी प्रकार की अनापति प्रमाण पत्र जारी किया गया है । जिस पर जानकारी करने पर पता चला कि उक्‍त सय्यद द्घारा ग्राम पंचायत के लेटर पेड पर सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी की मोहरे लगाकर व उन पर दोनो के फर्जी हस्‍ताक्षर कर एक अनापति प्रमाण पत्र दिनांक 05.01.2024 को तैयार कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को ऑनलाईन प्रेषित किया है । इत्‍यादी पर प्रकरण सं 19/2024 धारा 420,465,467,468,471,472 आईपीसी मे पंजिबद्घ कर अनुसंधान किया गया ।थानाधिकारी पुलिस थाना दबलाना के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण सं 19/2024 धारा 420, 465,467,468,471,472 आईपीसी मे दोराने अनुंसधान विवादित दस्तावेज को आरोपी सयद से जप्‍त कर एफएसल परीक्षण करवाया गया तो उक्‍त अनापति प्रमाण पत्र कुट रचित व फर्जी हस्‍ताक्षरो वाला होना पाया गया । जिस पर उक्‍त आवेदक आरोपी सयद आ अशरफ जाति देशवली निवासी अलोद थाना दबलाना से अनुसंधान किया गया जिसके द्वारा इस कार्य मे अपने साथी मयुर आ ईनाम जाति देशवाली निवासी डाबला का भी शामिल होना बताया तथा उक्‍त मयुर द्वारा भी इस अपराध मे पुर्ण सहयोग करना बताया । इस पर दोनो आरोपीगणो को तलाश कर दिनांक 14.02.2025 को बाद अनुसंधान गिरप्‍तार किया गया है । जिससे पाया गया कि उक्‍त दोनो आरोपीगण ने आपरधिक षडयंत्र रचकर खाद्य सुरक्षा लाइसेंस जारी करवाने के लिए सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के फर्जी हस्‍ताक्षर कर कुटरचित अनापति प्रमाण पत्र तैयार किया दोनो मुलजिमान को माननिय न्‍यायालय जेएम साहब हिण्‍डोली मे पेश कर पुलिस अभिरक्षा रिमांड प्राप्‍त कर इस अपराध मे शामिल अन्‍य लोगो के सम्‍बंध मे भी जानकारी की जाकर अनुसंधान किया जा रहा है । 

  नाम पता मुल्जिम- 

 1. सययद आ अशरफ उम्र 29 साल जाति देशवाली निवासी अलोद थाना दबलाना 

2. मयुर खान आ ईनाम हुसैन उम्र 31 साल जाति देशवली निवासी डाबला थाना दबलाना