पीजीआइ के सामने सेक्टर-14 की तरफ सोमवार देर रात एंबुलेंस चालक पर दोस्त सहित तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। वारदात में चालक को घायल कर आरोपित अपनी कार से फरार हो गए। इस मामले में सेक्टर-25 निवासी चालक कुनाल की शिकायत पर आरोपित दोस्त अनूज उर्फ खान, उसके भाइ अन्ना सहित अन्य के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी है।
तेज धारदार हथियार से किया हमला
पीजीआइ के सामने सेक्टर-14 की तरफ वह सोमवार रात 1.30 बजे एंबुलेंस लेकर खड़ा था। तभी अनूज अपने भाई अन्ना और दोस्तों के साथ आया और उसकी पिटाई कर दी। इसी दौरान अनूज ने धारदार हथियार से कई बार उसके सिर और जांघ पर हमलाकर लहूलुहान कर घायल कर फरार हो गया। शिकायतकर्ता कुनाल ने बताया कि आरोपित अनूज उर्फ खान उसके बचपन का दोस्त था। दोनों ने सेक्टर-25 स्थित गवर्नमेंट स्कूल में एक साथ पढ़ाई की है। अनूज छात्र का शुरू से ही झगड़ालू स्वभाव रहा है। शिकायतकर्ता ने अपने दोस्त पर आरोप लगाया है