दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को कोविड-19 महामारी में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाली पुलिसकर्मियों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि जारी करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने दिल्ली सरकार से दो वकीलों और एक कानून के छात्र सहित पांच लोगों द्वारा जनहित याचिका के जवाब में एक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। दिल्ली सरकार के वकील संतोष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इस मुद्दे पर व्यक्तिगत याचिकाएं पहले ही दायर की जा चुकी हैं और 75 प्रतिशत आवेदनों पर निर्णय लिया जा चुका है और संबंधित प्राधिकरण द्वारा उनका समाधान कर दिया गया है याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए अधिवक्ता ने कहा कि "यह जानना आश्चर्यजनक और चौंकाने वाला है कि 79 दिल्ली पुलिस अधिकारियों की COVID-19 ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी और दिल्ली सरकार ने आज तक पुलिस अधिकारियों के अधिकांश परिवारों को 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि जारी नहीं की है।"

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं