पंजाब: जनवरी 2022 में पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के ममाले में अब पंजाब सरकार ने अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय, तत्कालीन डीजीपी पंजाब, इंदरबीर सिंह, तत्कालीन डीआईजी, फिरोजपुर रेंज और हरमनदीप सिंह हंस, तत्कालीन एसएसपी फिरोजपुर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

अजय भल्ला ने सरकार को लिखा था पत्र

केंद्रीय गृह मंत्रालय के सचिव अजय भल्ला की ओर से पंजाब सरकार को लिखे गए पत्र जिसमें उन्होंने 6 महीने से कोई कार्रवाई न किए जाने को लेकर रोष व्यक्त किया था और जवाब देने को कहा था उस पर यह कार्रवाई की गई है। जस्टिस इंदु मल्होत्रा की कमेटी ने पूर्व डीजीपी सितार चट्टोपाध्याय , तब के डीआईजी इंद्रबीर सिंह और तब के एसएसपी फिरोजपुर हरमनदीप सिंह को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के लिए प्रमुख तौर पर जिम्मेदार माना था, इसलिए उनके खिलाफ में मेजर पेनल्टी की सिफारिश की थी। बता दें कि पांच जनवरी 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिरोजपुर में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे। इसी दौरान वह हुसैनीवाला में शहीदी स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए जा रहे थे तब कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोक लिया था।