पन्ना प्रभारी सम्मती सैनी ने दी नसीहत विरोध करने बलों को कमलनाथ के दरवाजे रहेंगे बंद
क्या, इशारों इशारों में पवई विधानसभा के नेताओं को दी समझाइश
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सम्मति सैनी जो पन्ना जिले जिले में कांग्रेस पार्टी के प्रभारी हैं जो प्रत्येक कार्यक्रम को लेकर दिशानिर्देश तय करते हैं और प्रदेश आलाकमान के नेतृत्व में काम करते हैं प्रदेश आलाकमान के निर्देशन पर प्रभारी सम्मती सैनी कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करने के लिए गुनौर विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने गुनौर में कांग्रेसी पार्टी के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं एवं जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की एवं आगामी विधानसभा चुनाव में चलने वाले कार्यक्रमों को लेकर सभी को समझाया और कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिला प्रभारी सम्मति सैनी ने इशारों इशारों में जिले भर के कांग्रेसियों को नसीहत दे डाली उन्होंने अपने बयान में कहा जिसके दरवाजे कांग्रेस के लिए बंद होंगे उसको कमलनाथ के दरवाजे बंद मिलेंगे वही मीडिया से कहा बात करते हुए प्रभारी सम्मती सैनी ने कहा की कई बार कांग्रेस पार्टी के नेता विरोध कर देते हैं और कार्यकर्ता भी विरोध कर देते हैं वहीं काम कराने के लिए कमलनाथ जी के पास पहुंचते हैं ऐसा अब नहीं होगा जो पार्टी का विरोध करेगा उसके लिए कांग्रेश पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के दरवाजे बंद रहेंगे और कमलनाथ जी के भी दरवाजे बंद मिलेंगे सत्ता में आने के बाद ऐसे किसी भी नेता का काम नहीं होगा जो पार्टी से विरोध करेगा ,,, कहीं ना कहीं प्रभारी सम्मति सैनी के वयान से यह अंदाजा लगाया जाता है की सम्मति सैनी द्वारा इशारों इशारों में पवई में उठ रहे विरोध के स्वर को लेकर यह व्यान दिया है जिससे पार्टी में बगावत करने बाले नेता सावधान हो जाएं