गाजियाबाद/नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में बीते तीन दिनों से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है। शनिवार से शुरू हुआ बारिश का दौर रुक-रुककर आज सोमवार को भी जारी है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। ताजा जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद में कई जगहों पर बूंदाबांदी शुरू हो गई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिले में एक दिन पहले बारिश के बाद रविवार को पूरे दिन बादल छाए रहे। पूरे दिन धूप न निकलने की वजह से तापमान में भी गिरावट बनी रही। वहीं, दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रविवार को भी जोरदार बारिश हुई।
इससे पहले मौसम विभाग ने सोमवार को बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना जताई थी। इसके साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।