विपक्ष के दो दर्जन नेता पीएम बनना चाहते हैं, सभी विपक्ष के नेता देश में लंगड़ी और मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि वो भी पीएम बन सकें। देश मोदी जी के नेतृत्व में मजबूत और तगड़ी सरकार चाहता है।
जो दल चार कदम,एवम आपस में साथ नहीं चले और एक दुसरे के नेतृत्व को स्वीकार नहीं करते, विपक्ष के सभी नेता पीएम बनना चाहते हैं लेकिन पीएम बने के गुण नहीं है देश मोदी जी के नेतृत्व वाली मजबूत सरकार चाहता है।
छोटे छोटे बच्चों के स्कूलों के बाहर शराब की दुकानें देश के भविष्य को नशे में नशे में धकेलने वाले नेता मनीष सिसोदिया, जिन पर शराब माफियाओं के साथ मिलकर करोड़ो रूपए का घोटाला और सबूत मिटाने का आरोप है। केजरीवाल द्वारा अपराधियों का महिमा मंडन किया जा रहा है।