होम /पन्ना बुंदेलखंड/मध्यप्रदेश
बड़ी खबर
पन्ना:मध्य प्रदेश में बेमौसम वर्षा से धुल गए किसानों के अरमान, आंधी और ओलावृष्टि से फसलों को व्यापक नुकसान
पन्ना :जिले में बे मौसम वर्षा ने किसानों के अरमान धुल दिए हैं। रविवार को भी कई क्षेत्रों में वर्षा व ओलावृष्टि हुई। प्रतिकूल मौसम से फसलों को व्यापक नुकसान की खबर है।आज शाम को तेज आंधी हल्की बूंदा बांदी का शिल शिला जारी है नहीं हो रहा पन्ना जिले में मौसम साफ
मौसम विभाग ने 21 मार्च तक मौसम खराब की चेतावनी दी है वहीं पन्ना जिले के पहाड़ी खेरा में गिरे ओले जिससे सरसों अरहर गेहूं जौ चना की फसलें नष्ट हो गयी वहीं जनपद गुनौर के सलेहा क्षेत्र में तेज आंधी से कटी फसलें उड़ गईं व गेहूं की फसल पानी आंधी से लेट गयी वहीं दो दिन से रिमझिम रिमझिम बारिश होने से चना सरसों गेहूं की पकी फसलें फूलकर किसमें खराब हो गई व फसलो की गुणवत्ता खराब हो गई हम आप को बता दें पकी फसल की भींग जाने से चमक फीकी पड़ जाती है वहीं प्रदेश में आंवले से बड़े आले गिरे पन्ना जिले के किसानो में मौसम साफ न होने के कारण चिंता की लकीरें झलक रही है महंगाई की मार उसमें कुदरत कहर की दुहरी मार झेल रहे किसानों के आंख में आसू है अच्छी खासी उपज होने के बावजूद किसानों का सही ढंग से आर्थिक जीवन यापन भी महंगाई में नहीं हो पाता डीजल पेट्रोल कृषि उपकरण सिंचाई व्यवस्था महंगी होने के कारण किसानों को खेती नहीं मुनाफे का फायदा गुजर बसर चलाने हेतू किसान मजबूरी में कर रहा खेती किसानों की कड़ी 6 माह की मेहनत में फिरा पानी बे मौसम के कुदरत के कहर ने। मौसम साफ न होने से किसानों में चिंता की लकीरें। झलक रही है वहीं पन्ना जिले की सड़कों पर वर्षांत जैसे कहीं कहीं हलात नजर आ रहे हैं पन्ना सतना मुख्य मार्ग में भरा पानी