बेमौसम बरसात मै हुई ओलों की वृष्टि किसानों की फसलें हुई पूरी तरह नष्ट

क्षेत्र में करीब 5 या 6 दिनों से मौसम खराब चल रहा था जिससे क्षेत्र में कहीं कहा बूंदा बादी और कहीं कहां वर्षा हो रही थी और कहीं कहां ओलो की वृष्टि हुई थी लेकिन आज दिनांक देवेंद्र नगर तहसील अंतर्गत ग्रामों में बे मौसम बरसात मैं हुई ओलो की वर्षा ओलो की वर्षा होने से किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं जिसमें चना और मसूर की फसल पक्की खड़ी हुई थी और चना और मसूर की कटाई किसानों के द्वारा की जा रही थी लेकिन क्षेत्र में अचानक मौसम खराब होने के चलते किसानों के चेहरे में मायूसी देखने को मिल रही थी लेकिन आज दिनांक ओलो की वर्षा से किसान पूरी तरह टूट गया एक तो किसान 6 महीने तक फसलों की सेवा करता है जिसमें जोताई बाबई फसलों को सिंचित करना और अंत में फसलों में प्राकृतिक आपदा का आना किसानों के लिए पीड़ादायक साबित हो रहा है आप वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं कि देवेंद्र नगर क्षेत्र में किस तरह ओलों की वर्षा हुई है ओला जमीन में इस तरह बिछे हुए हैं जिस तरह किसी बिस्तर में सफेद चादर बिछा दी जाए उसी तरह जमीन में ओलो की वर्षा से हर जगह सफेदी छाई हुई है