MP Whether Forecast:- मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश ओलावृष्टि का कहर जारी, बारिश ओलावृष्टि से आगे भी राहत नहीं।
मध्यप्रदेश में कल यानी की शनिवार को ज्यादातर जिलों में तेज बारिश ओलावृष्टि दर्ज की गई, जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान भी हुआ है, मौसम विभाग ने आगे भी बारिश ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त की हैं, जिसके कारण किसानों की चिंताएं और बढ़ गई है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ इस माह के अंत तक लगातार उत्तर भारत पहुंचते रहेंगे जिसके कारण उत्तर से मध्य भारत तक तेज बारिश ओलावृष्टि जारी रह सकती है।
किसानों को हो रहा बारिश ओलावृष्टि से काफी नुकसान कई जिलों के किसानों की फसल नष्ट हो चुकी है, गेंहू चना मसूर की फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है।
*बारिश को लेकर अलर्ट*
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में ग्वालियर भोपाल सागर रीवा जबलपुर संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है, साथ ही इन संभागों के जिलों में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।
*बारिश ओलावृष्टि होने से तापमान में हुई गिरावट*
बारिश ओलावृष्टि होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है मौसम में आई ठंडक से धूप के तेवर कम हुए हैं, परन्तु मौसम विभाग के अनुसार बारिश रुकते ही गर्मी का तांडव लोगों को झेलना पड़ सकता है।