अजयगढ:-अजयगढ के आसपास का इलाका घने जगलो से घिरा हुआ है जहाँ आये दिन जंगली जानवरों का आना जाना लगा रहता है।इसी के तहत अजयगढ के वार्ड नं 7 अन्तर्गत जंगली शियार के द्वारा अरुण धूरिया के घर मे घुसकर गाय के ऊपर हमला कर ।गाय की आवाज सुनकर जब अरुण धूरिया कमरे में गए तो सियार ने उनके ऊपर भी हमला कर ।जिससे उनके चेहरे और गर्दन पर चोट आई।अरुण के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब घर के लोग आए तब तक सियार जंगल की ओर भाग गया।इसके बाद घरवालों के द्वारा घायल युवक व गाय का इलाज कराया गया और इसकी जानकारी रेंज विभाग को लिखित मे दी गई।