नई दिल्ली श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच के दूसरे दिन कीवी टीम के दो बल्लेबाजों ने दोहरा शतक लगाया। केन विलियमसन (215) और हेनरी निकोल्स (नाबाद 200) ने दोहरे शतक ठोके। दोनों के बीच 363 रन की विशाल साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के गेंदबाजों पर अपना दबदबा बनाते हुए दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी 580/4 रन पर घोषित कर दी।

विलियमसन ने पूरे किए 8000 रन

गौरतलब हो कि अपनी 215 रन की पारी के दौरान विलियमसन 8000 टेस्ट रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने। यह विलियमसन के करियर का छठा दोहरा शतक था। दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और उनके बल्ले से बॉउंड्री निकलती रहीं। दोनों ने पहले सत्र में 149 रन जोड़े। विलियमसन का यह 28वां टेस्ट शतक था। विलियमसन ने आउट होने से पहले 296 गेंदों में 23 चौकों और दो छक्कों की मदद से 215 रन बनाये।

निकोल्स ने जड़ा दोहरा शतक

वहीं, निकोल्स भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 240 गेंदों पर नाबाद 200 रन में 15 चौके और चार छक्के लगाए। टेस्ट क्रिकेट में यह 18वां और न्यूजीलैंड के लिए पहला मौका है, जब एक ही पारी में दो दोहरे शतक बने हैं। निकोल्स के दोहरा शतक पूरा करते ही न्यूजीलैंड ने अपनी पारी 580/4 रन पर घोषित कर दी। न्यूजीलैंड अभी श्रीलंका से 554 रन से आगे है।